Jio New Plans: जिओ ने यूजर्स के लिए पेश किया तीन नए प्लान, जानें क्या मिलेगा फायदा

2.5/5 - (11 votes)

Jio New Plans: अभी कुछ दिनों ही पहले रिलायंस जिओ ने अपने रिचार्ज प्लान काफी ज्यादा महंगे किए हुए हैं और टेलीकॉम कंपनी ने प्रीपेड पोस्टपेड और डाटा प्लान में भी काफी सारे बदलाव किए हुए हैं इन प्लान की कीमत बढ़ाने के साथ-साथ कुछ नए प्लान भी जिओ ने अपने पोर्टफोलियो में जोड़ दिए हैं।

रिलायंस जिओ ने जोड़े नए प्लान 

अभी हाल फिलहाल में कंपनी ने अपनी रिचार्ज के कैटलॉग में तीन नए प्लान को जोड़ा है जिनकी कीमत ₹51 से शुरू होती है और ₹101 तक जाती है या प्लान उन लोगों के लिए काफी ज्यादा बेस्ट होने वाले हैं जो कि सिर्फ और सिर्फ डाटा के लिए रिचार्ज करवाते हैं तीनों प्लान में एक बात समान है यह सभी प्लान अनलिमिटेड 5G के साथ पेश किए गए हैं।

₹51 वाला प्लान 

जब आपका में प्लान एक्टिव होगा तभी यह प्लान काम करेगा इसमें यूजर्स के लिए 3 बीबी का डाटा रोलओवर किया जा रहा है जिसकी स्पीड 5G है अच्छी बात यह है कि डाटा खत्म होने के बाद भी यूजर्स को 64 केबीपीएस की स्पीड मिलती रहेगी। 

इसे जरूर देखें Papad Packing Work from Home: ₹20,000 रूपये महीना कमाओं घर बैठे पैकिंग का काम करके

Papad Packing Work from Home: ₹20,000 रूपये महीना कमाओं घर बैठे पैकिंग का काम करके

₹101 वाला प्लान 

इस प्लान के टर्म्स एंड कंडीशन भी काफी ज्यादा से रहने वाली है इसमें आपको टोटल 6GB डाटा मिलने वाला है और 4G स्पीड के साथ यह डाटा काम करेगा इसके साथ ही प्लान तब तक एक्टिव रहता है जब तक की यूजर का में प्लान एक्टिव रहता है। 

₹151 वाला प्लान  

₹151 खर्च करके भी यूजर्स को 9gb का डाटा मिलने वाला है इसमें जो डाटा होगा वह 4G स्पीड के साथ काम करेगा इसके लिए सभी प्रकार के सेम नियम जारी रहेंगे यानी कि डाटा तब तक काम करेगा जब तक की में प्लान एक्टिव रहेगा।

किसको मिलेगा अनलिमिटेड डाटा 5G का लाभ 

डायल बढ़ोतरी के बाद रिलायंस जिओ ने 5G डाटा का इस्तेमाल करने के लिए काफी सारे नियम में बदलाव किए हुए हैं पहले की तरह अब आप अनलिमिटेड 5G डाटा का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं इसके लिए 5G डाटा का इस्तेमाल सिर्फ वही यूजर कर सकते हैं जिनमें मुख्य प्लान में 2GB से भी ज्यादा के डाटा मौजूद है। 

इसे जरूर देखें Envelope Making Business: घर से ही शुरू करे लिफाफे बनाने का बिज़नेस, कम लागत में होगा अधिक मुनाफा

Envelope Making Business: घर से ही शुरू करे लिफाफे बनाने का बिज़नेस, कम लागत में होगा अधिक मुनाफा