Envelope Making Business: आज के समय में कोई भी चीज मार्केट में इतनी तेजी से बिकती है जैसे कोई एकदम सस्ते दामों में बेच रहा हो। इसलिए लोग नौकरी से ज्यादा बिज़नेस करने में रूचि रखते है। अगर आप भी कोई नया व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहे। आज हम आपको एक ऐसे Business Idea के बारे में बताने वाले है। जिसमे आप कम निवेश से अच्छी कमाई कर सकते है।
Envelope Making Business
हम बात कर रहे है लिफाफे बनाने के बिज़नेस के बारे में, यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे आप अक्सा प्रॉफिट कमा सकते है। यह किसी कागजात, पत्र, ग्रीटिंग कार्ड्स आदि इसी तरह की चीजों की पैकेजिंग के लिए उपयोग होता है। यदि आप अलग – अलग तरह के लिफ़ाफ़े बनाकर बेचें, तो यह आपके लिए एक फायदेमंद व्यापार होगा।
Envelope Making Business Raw Materials
लिफाफे बनाने के लिए आपको सबसे पहले तो कच्चे माल की आवस्यकता होगी, जिससे की आप लिफाफे बना सके। लिफाफे बनाने के लिए कई प्रकार के पेपरों का इस्तेमाल किया जाता है, जैसे कि मैप लिथो पेपर, स्क्रैप पेपर और कभी – कभी बेकार कागज भी। यह आम तौर पर 70 जीएसएम से शुरू होते है और ग्राहक की आवश्यकता के अनुसार आप विशेष जीएसएम गुणवत्ता वाले पेपर की खरीद कर लिफाफे बनाने का बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।
ऐसे बिना मशीन के बना सकते है लिफाफे
यदि आप इस लिफाफे बनाने व्यवसाय (Envelope Making Business) को छोटे स्तर पर शुरू करना चाहते है तो अपने घर से लिफाफे बनाने के रूप में शुरू करते हैं, तो इसके लिए आपको बहुत बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर की जरुरत नहीं पड़ेगी। इसे आप आसानी से छोटे रूप में शुरू कर सकते हैं, लिफाफे घर पर भी बिना मशीन के बहुत आसानी से बनाये जा सकते हैं।
Envelope Making Business Investment
हर किसी बिज़नेस के लिए जरूरी होता है इन्वेस्टमेंट, इसी तरह आपको भी यह लिफाफे बनाने का बिज़नेस शुरू करने के लिए निवेश की जरुरत होगी। यह एक ऐसा व्यव्साय (Envelope Making Business) है जिसमे आपको ज्यादा पैसा लगाने की जरुरत नहीं है। और अगर आप इसे घर से ही शुरू कर रहे है तो किराये की भी कोई चिंता नहीं होगी बिना मशीन के आप इस बिज़नेस को 20 से 30 हजार रूपए में शुरू कर सकते है। इसके अलावा अगर आप यह बिज़नेस मशीन से चला रहे है तो आपको 1 से 3 लाख रूपए लगाने पड़ेंगे। इसके लिए आप बैंक से लोन भी ले सकते है।
इतने रूपए में बेच सकते है लिफाफे
वैसे लिफाफे कई तरह के होते है तो इसके लिए इनकी कीमते भी अलग-अलग होती है। इसके लिए आप कागत की गुणवत्ता के आधार पर कीमत निर्धारित करें। जैसे यदि आप इसे हल्के कागज से बनाते हैं, तो आप इसकी कीमत 50 रूपये प्रति बंडल लगा सकते हैं, लेकिन यदि आप अच्छी क्वालिटी वाले कागज से लिफाफे बना रहे हैं, तो इसके लिए आप 100 से 200 रूपये प्रति बंडल में बेच सकते हैं।
Envelope Making Business Profit
अब बात करे लिफाफे बनाने के बिज़नेस (Envelope Making Business) में होने वाले प्रॉफिट के बारे में तो इसके लिए सबसे जरूरी है की आप अपने ग्राहकों को नियमित और अच्छी राशि दे। ताकि आप उनसे अच्छा पैसा बना सके। अधिक लाभ के लिए आप बड़े ग्राहकों से संपर्क करे, और सम्पर्क के लिए आपको नेटवर्किंग का उपयोग करना होगा। इस तरह से जितने ज्यादा ग्राहक आपके पास होंगे, आपको उतना ही अधिक लाभ प्राप्त होगा।