Dry Fruit Business: आज ही शुरू करें ड्राई फ्रूट्स का धांसू बिजनेस, हर महीने होगी हजारों की कमाई

3/5 - (4 votes)

Dry Fruit Business: आजकल अगर कोई बाजार में मिठाई खरीदने जाता है तो लोग उसमे भी मिलावट करने लगे है, ऐसे में त्योहारों के समय में इन बातों को ध्यान में रखते हुए कई लोग मिठाई की जगह ड्राई फ्रूट्स मिठाई अपने मेहमानो और रिश्तेदारों दो देने लगे है। ऐसे में ड्राई फ्रूट्स का बिज़नेस काफी चरम पर पहुंच चूका है। अगर आप भी किसी बिज़नेस की तलाश में है तो यह आपके लिए एक लाभदायक बिज़नेस हो सकता है।

Dry Fruit Business

आज के आर्टिकल में हम आपको इसी बारे मे बताने वाले है की आप किस प्रकार से ड्राई फ्रूट्स का बिज़नेस शुरू कर सकते है और कैसे लाभ कमा सकते है। ड्राई फ्रूट्स के बारे में तो आप जानते ही होंगे जिन्हे आजकल लोग सूखे मेवे के नाम से भी जानते है। आपको सबसे पहले ढूँढ़ना होगा कि आपके घर के पास ड्राई फ्रूट की थोक बाजार मार्केट कहा है, जहां से आप रिटेलर का बिज़नेस शुरू कर (Dry Fruit Business) सकते है।

सबसे पहले Business शुरू करने के लिए जगह का चुनाव

अगर आप कोई बिज़नेस शुरू करते है तो सबसे पहले उसके लिए जरूरी होता है कि आपकी दुकान ऐसी जगह पर हो जहा लोगो का आना जाना अधिक हो। आपकी दुकान बाजार में होनी चाहिए। जहां से आकर कोई भी ग्राहक आसानी से ड्राई फ्रूट्स खरीद सकता है। इसके साथ ही अगर आप ड्राई फ्रूट्स बिज़नेस (Dry Fruit Business) के लिए माल खरीदना चाहते है तो आप होलसेल की दुकान पर जा सकते हैं भारत की सबसे बड़ी होलसेल की दुकान आपको दिल्ली के खारी बावली मार्केट नियर चांदनी चौक लाल किले के पास मिल सकती है।

इसे जरूर देखें Papad Packing Work from Home: ₹20,000 रूपये महीना कमाओं घर बैठे पैकिंग का काम करके

Papad Packing Work from Home: ₹20,000 रूपये महीना कमाओं घर बैठे पैकिंग का काम करके

Dry Fruit Business के लिए लाइसेंस एवं पंजीकरण जरूरी

एक व्यवसायी होने के मुताबिक अगर आप अपना बिज़नेस शुरू करते है तो आपको स्थानीय प्राधिकरण से लाइसेंस लाइसेंस का पंजीकरण की आवस्यकता जरूर पड़ेगी। छोटे बिज़नेस के लिए इसकी कोई जरुरत नहीं है लेकिन सालाना 10 लाख अथवा 20 लाख से अधिक टर्नओवर के लिए लाइसेंस जरुरी है। इसके साथ ही आपको GST के लिए भी रजिस्ट्रड करवाना होगा। यह आप ऑनलाइन के माध्यम से फॉर्म भर सकते है।

Dry Fruit Business में होने वाला प्रॉफिट

ड्राई फ्रूट्स का व्यवसाय शुरू करने के लिए आपको इसमें कम से कम चार से 6 लाख रुपए का इन्वेस्ट करना होगा। इसका सीधा सा गणित यह है कि इसमें आप जितना अधिक निवेश करेंगे उतना ज्यादा अधिक प्रॉफिट कमा पाएंगे। और इसमें मिलने वाली मार्जिन के बारे में बात करे तो आप 100 रुपये की कीमत की बिक्री पर आप आसानी से 15 से 20 रुपये का मार्जन कमा सकते हैं। इस हिसाब से आप 1 महीने में 30 से 40 हजार रुपए की कमाई कर सकते है।

बिज़नेस के लिए मार्केटिंग जरुरी

अगर आपके इस ड्राई फ्रूट्स के व्यवसाय (Dry Fruit Business) में प्रॉफिट नहीं हो रहा है तो आप कुछ पोस्टर बनवा कर या मार्केटिंग करवाकर इसके बारे में प्रचार कर सकते है। इसके अलावा आप चाहें तो पंपलेट बनवा कर लोगों के बीच बटवा भी सकते हैं जिससे लोगों को आप की दुकान के बारे में पता लगेगा। अगर इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ता है तो आप ऑनलाइन की मदद से ड्राई फ्रूट्स बिज़नेस के बारे में खबर फैला सकते है।

इसे जरूर देखें Envelope Making Business: घर से ही शुरू करे लिफाफे बनाने का बिज़नेस, कम लागत में होगा अधिक मुनाफा

Envelope Making Business: घर से ही शुरू करे लिफाफे बनाने का बिज़नेस, कम लागत में होगा अधिक मुनाफा