Business Idea: ₹25,000 रूपये में शुरू होगा बिज़नेस, नहीं होगी कभी पैसों की कमी इस मशीन से होगा धाकड़ कमाई

1.7/5 - (4 votes)

Business Idea: अभी के समय में काफी सारे लोग खुद का व्यवहार शुरू करना चाहते हैं ऐसे में अगर आप भी कम निवेश के साथ स्वयं का व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो आप रबर स्टैंप बनाने का कार्य शुरू कर सकते हैं इसको आप काफी कम निवेश के साथ शुरू करके काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। 

Rubber stamp Making की बाजार में मांग 

अभी के समय में सरकारी कार्यालय सहित अन्य कार्यालय में भी और किसी भी प्रकार के फॉर्म को भरने के लिए मोहर लगाने के लिए रबर स्टैंप की जरूरत पड़ती है ऐसे में रबर स्टैंप की मांग बाजार में काफी ज्यादा बनी हुई है। 

कुल निवेश 

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास काम से कम ₹25000 से लेकर के ₹30000 न्यूनतम निवेश होना चाहिए, वहीं अगर आप लंबे समय के लिए काम करना चाहते हैं तो आपके पास लंबे समय के लिए ज्यादा कैपिटल होना चाहिए।

इसे जरूर देखें Papad Packing Work from Home: ₹20,000 रूपये महीना कमाओं घर बैठे पैकिंग का काम करके

Papad Packing Work from Home: ₹20,000 रूपये महीना कमाओं घर बैठे पैकिंग का काम करके

रबर स्टैंप व्यापार में लाइसेंस और पंजीकरण कैसे बनवाएं 

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी उद्योग विभाग से पंजीकृत करवाना होगा। इसके लिए आपको सभी प्रकार के महत्वपूर्ण दस्तावेज ले जाकर के कार्यालय में पहुंच जाना है।

वहां पर आपको एलएलपी के अंतर्गत अपने व्यवसाय का पंजीकृत करवा देना है। इसके बाद लघु उद्योग विभाग की तरफ से पंजीकृत का पूरा विवरण वेरीफाई किया जाएगा और आपका लाइसेंस बना दिया जाएगा इसके बाद आप बिजनेस को चालू कर पाएंगे। 

रबर स्टैंप कैसे बनाएं 

इसके लिए आपको सबसे पहले इस्तेमाल होने वाले अक्षरों को कंपोजिंग स्टिक और डाई के माध्यम से कंपोजिंग स्टैंड में अच्छे से रख लेना है।

इसे जरूर देखें Envelope Making Business: घर से ही शुरू करे लिफाफे बनाने का बिज़नेस, कम लागत में होगा अधिक मुनाफा

Envelope Making Business: घर से ही शुरू करे लिफाफे बनाने का बिज़नेस, कम लागत में होगा अधिक मुनाफा

इसके बाद आपको कंपोजिंग स्टैंड का लकड़ी का फ्रेम अंदर रख लेना है।  क्या प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको प्लास्टर टी के अंदर पेरिस के प्लास्टर और व्हाइट पाउडर का मिश्रण कर लेना है।

इसके बाद आपको पूरे यूनिट को कम से कम आधे घंटे तक हल्की आज में गर्म करना है। इसके बाद प्लास्टर ऑफ पेरिस की मिश्रण में अक्षरों का मिश्रण का प्रभाव दिखाई देने लगेगा। 

इसके बाद आपको अपनी आवश्यकता के हिसाब हिसाब से रबर शीट को काट लेना है और इसे फैला देना है और हाथों से अंदर की तरफ दबा देना है। अब आपको कुछ समय तक इंतजार करना है जिसके बाद आपका रबर स्टैंप तैयार हो जाएगा।